Free Times News

टाइगर जयराम महतो ने का नामांकन सफलतापूर्वक हुआ

कल 1 मई 2024 को झारखंड के गिरिडीह डीसी ऑफिस में टाइगर जयराम महतो ने अपना नामांकन गिरिडीह लोकसभा   प्रत्याशी  के लिए करवाया।

आपको बता दें कि टाइगर जयराम महतो गिरिडीह झारखंड के गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

उन्होंने लोगों से आवाहन किया था कि चुनाव नामांकन के दौरान लोग उनका हौसला बढ़ाने आए और और कल गिरिडीह डीसी ऑफिस के सामने काफी समर्थकों का जमावड़ा देखने को मिला जो की टाइगर जयराम महतो का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित हुए थे.

टाइगर जयराम महतो ने इस दौरान लोगों का धन्यवाद किया और लोगों से भी मिले. इनके अतिरिक्त कल नामांकन के दौरान जेबीकेएसएस के अन्य सदस्य भी मौजूद हुए.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 का के प्रथम दो चरण समाप्त हो चुके हैं और झारखंड में 13 मई को चुनाव शुरू होने वाला है जो की 1 जून तक चलने वाली है।

https://freetimes.in/wp-content/uploads/2024/05/VID-20240502-WA0006.mp4
Exit mobile version