Free Times News

Rashifal 26 March Tuesday:-जाने किन-किन राशियों में आज का दिन बिजनेस में बढ़ोतरी होगी

मेष राशि

 

 

कामकाजी साथियों का भरोसा बनाए रखेंगे. अन्य की भावनाओं का सम्मान करेंगे. घर में सुख सौख्य बना रहेगा. श्रमशील प्रयासों से बचें. आज आपका मन सतत विचारों से घिरा रहेगा । जीवन से आप क्या अपेक्षा रखते हैं, उस संबंध में आप स्पष्ट बनेंगे और इसी कारण ध्येय प्राप्ति में सहायक होंगे । अधूरे कार्य पूरे करने के लिए आप विशेष प्रकार की कार्यशैली अपनाएँगे । गणेशजी का आशीर्वाद आपके साथ है ।

वृषभ राशि

बौद्धिक कार्यां को करने में आगे रहेंगे. मन के मामलों में सहजता रखेंगे. सीखने सिखाने पर जोर बना रहेगा. पेशेवर प्रभावशाली रहेंगे किसी मीटिंग का आयोजन करेंगे तो आज सफल होगा, ऐसा गणेशजी बताते हैं । आपका ध्येय और हेतु आज बहुत स्पष्ट होने से महत्त्वपूर्ण मीटिंगों और नये व्यावसायिक गठबंधनों से आपको लाभ होगा । व्यापार में भागीदारी से भी आज आपको लाभ होगा ।

मिथुन राशि

स्वार्थ संकीर्णता में न आएं. भावावेश में आने से बचाव रखें. परिवार से करीबी बढ़ाने की कोशिश होगी. भावनात्मक मामलों में धैर्य बनाए रखें.आज आप अधिक व्यस्तता अनुभव करेंगे । आज आप घर या ऑफिस में शेष बचे हुए कार्य पूरा करने के मूड़ में होंगे । ऑफिस के कार्य में व्यस्त रहने के कारण निजी जीवन को भूल जाएँगे और उसके कारण दांपत्यजीवन पर तथा कौटुंबिक जीवन पर उसका प्रभाव पड़ेगा । पारिवारिक सदस्यों के दिल को चोट न पहुँचे, इसका ध्यान रखने के लिए गणेशजी कहते हैं ।

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सोचसमझ से कामों में आगे बढ़ने के लिए रहेगा और संतान की शिक्षा को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। आज आपको महिलाओं से लाभ हो सकता है । वैसे तो आप अपने कार्य में हमेशा नियमित ही रहते हैं परंतु आज आपकी स्थिति दिशाविहीन होगी । फिर भी गणेशजी बताते हैं कि एक-सी दैनिक प्रवृत्तियों से मुक्ति पाने के कारण आपको यह परिवर्तन पसंद आएगा ।

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप कोई बड़ा लेनदेन करने से बचें और अपने खान-पान पर संयम बनाए रखें। आज परिश्रम के अनुपात में मुआवजा कम मिलेगा । ऑफिस हो या घर हरेक मामले को आज आप गंभीर ता से लेंगे । परिणामस्वरूप आपमें उत्तरदायित्व की भावना आएगी और आप किसी प्रश्न का सच्चा और स्थायी हल खोजने के लिए प्रवृत्त होंगे । गणेशजी बताते हैं कि समस्याओं के निराकरण के लिए आज अनुकूल दिन है ।

 

कन्या राशि

एक समय ऐसा था जब आप शायद ही किसी समय अपने दृढ़ विचारों से विचलित होते हों परंतु आज आप अपने विचारों में समझौता करेंगे। अधिकांशतः आप मन से नहीं बुद्धि से विचार करते हैं। नौकरी -व्यवसाय में आपका व्यवहार पूर्णतः व्यवसायिक रहेगा। महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते समय यह व्यवहार खूब काम आएगा। नई योजनाओं के बारे में आप विचार करना शुरू करेंगे।आज के दिन आपको व्यवसाय में कोई जोखिम उठाने से बचना होगा और आपको साझेदारी पर पूरी निगरानी बनानी होगी।

तुला राशि

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में किसी नए बदलाव को करने के लिए रहेगा और आप अपनी दिनचर्या को लेकर सावधानी बरतें और योग व्यायाम अपना कर रखेंआज आप अन्य लोगों के पीछे खर्च करने से पहले संकोच करेंगे, परंतु प्रिय व्यक्ति के लिए खुलकर खर्च कर सकेंगे और संतोष का अनुभव करेंगे । यह समय प्रियतमा को खरीदारी हेतु ले जाने के लिए बिलकुल सही समय है । आप प्रिय व्यक्ति के पीछे अधिक खर्च करेंगे और संतोष अनुभव करेंगे । गणेशजी का आशीर्वाद आपके साथ है।

वृश्चिक राशि

गआज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपने कामों को किसी दूसरे पर डालकर समस्या में आ सकते हैं।णेशजी की सलाह है कि आज आपको कोई नया कार्य नहीं करना चाहिए । साथ ही गणेशजी यह भी चेतावनी देते हैं कि व्यापारिक सौदा करते समय आपको किसी पर भरोसा करना चाहिए। अपने द्वारा किये गये निष्ठापूर्वक प्रयत्नों का अच्छा फल आप प्राप्त कर सकेंगे ।

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए किसी कानूनी मामले में अच्छा रहने वाला है, लेकिन आप किसी बड़े सदस्यों से बातचीत अवश्य करें और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखें,आज आपका ध्यान धंधे-व्यवसाय की अपेक्षा व्यक्तिगत जीवन और परिवार पर अधिक केंद्रित होगा। घरेलू समस्याओं में उलझे रहेंगे। आज व्यापारियों के लिए सबसे अधिक लाभदायक दिन है।शाम को किसी सामाजिक मिलन समारोह में जाना होगा।

मकर राशि

आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है।आज दिन की शुरुआत हँसी-खुशी और मौज-मस्ती के साथ होगा । आप जीवनसाथी के साथ रोमांस और प्रेमपूर्ण वातावरण में शाम व्यतीत करेंगे । उसके परिणाम स्वरूप आपके आनंद और स्फूर्ति में वृद्धि होगी । आपका दांपत्यजीवन भी सौहार्दपूर्ण होगा । गणेशजी कहते हैं कि आपको ऐसे यादगार क्षणों को मन में संजोए रखना चाहिए!

 

कुम्भ राशि

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। व्यापार में आप किसी बड़े बदलाव की योजना बना सकते हैं, गणेशजी बताते हैं कि आज कोई हितैषी आपको सलाह दे तो गुस्सा नहीं होना चाहिए । आज ग्रहों के कारण ऐसे योग बनेंगे कि आपको अन्य लोग जो कहेंगे उसे सुनना पड़ेगा । आप उसे सकारात्मक रूप में लेकर उनकी सलाह मशविरा को अमल में ला सकेंगे । अमुक बातों में समाधान करना आप सीखेंगे तो सबकुछ ठीक ही होगा ।

मीन राशि

गणेशजी की कृपा से आप इच्छित लक्ष्यांक निर्धारित समय में सिद्ध कर सकेंगे । ऑफिस में सहकर्मियों और उच्च पदाधिकारियों के साथ पूर्ण साथ-सहयोग प्राप्त करते हुए कार्य करेंगे । व्यापारिक संबंध आज अधिक दृढ़ बनेंगे । जीवन में इस तरह सरलता और सुगमता के कारण आनंद अनुभव करेंगे। अनुकूल परिस्थिति बनाए रखने के लिए संवादिता बनाए रखना आवश्यक होने के संबंध में गणेशजी बताते हैं ।

Exit mobile version