Free Times News

Rashifal 25 March Monday Special Holi:-जानें किन-किन राशियों पर गणेश जी और मां काली और शनिदेव की कृपा है

मेष राशि

 

आज आपका  समय कुछ सामाजिक और धार्मिक संस्थानों के प्रति है आपका योगदान समाज में आपको नई पहचान देगा आप अपने परिवार और व्यवसाय के बीच अच्छे तालमेल बनाकर रखेंगे आज आपके विचार और व्यवहार में सुसंगतता देखने को मिलेगी । आपके विचार बहुत स्पर्शी और पारदर्शन होंगे, जिसके कारण आप किसी भी स्पर्धा में टिके रहेंगे । गणेशजी बताते हैं कि इस अच्छे वातावरण में अधिक अच्छी तरह कामकाज कर सकेंगे ।सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले लोग रंग लगाकर एक दूसरे को बधाईयां देंगे और होली के बाद कुछ सामाजिक कार्यों में हिस्सा भी लेंगे

वृषभ राशि

त्यौहारों का खुशनुमा महौल बना रहेगा कहीं पैसा उधार दिया है तो वाह वापसी होने की संभावना है और आप अपने कार्यों को व्यवस्थित रूप से करने में सफल होंगे गणेशजी कहते हैं कि किसी मीटिंग का आयोजन करने के लिए आज अनुकूल दिन है । आपके लक्ष्य और उद्देश्य आज बहुत स्पष्ट होने से महत्त्वपूर्ण मीटिंग और नये व्यावसायिक गठबंधन आपके लिए लाभदायक साबित होंगे । भागीदारी में व्यापार करनेवालों के लिए भी आज सबसे अनुकूल दिन है ।बच्चों का स्वास्थ्य पर ध्यान दें ?

मिथुन राशि

गृह स्थिति बहुत ही साकारात्मक बनी हुई है अर्थिक मामलों में जीत हासिल होगी तथा कार्य योजना में सफल होगी ,आप सगे-संबंधियों को अच्छा सहयोग दे सकेंगे । आप उनकी समस्याओं का हल व्यावहारिक कुशलता से लाएँगे । कोई निर्णय लेने या वैकल्पिक पसंदगी में आपकी भावनाएँ पूर्वग्रह प्रेरित होने की संभावना है । गणेशजी की सलाह है कि आपको कोई भी महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले बुद्धि का उपयोग करना पड़ेगा । प्रेम संतान अच्छी बनी रहेगी और व्यापार भी ठीक-ठाक चलेगा

कर्क राशि

त्यौहारों की वजह से ये रिश्तेदारों संबंधों से मेल मुलाक़ात का ख़ुशनुमा दौर बना रहेगा गणेशजी कहते हैं कि आज आप थोड़ी अस्वस्थता ,थकान और कमजोरी का अनुभव करेंगे, जबकि आज का दिन नौकरी या व्यवसाय के स्थान पर थोड़ी शांतिवाला और कम चिंतावाला रहेगा । गणेशजी की सलाह है कि आपको जिस कार्य का उत्तरदायित्व सौंपा जाए उसे पूरा करने में आपको सावधानी रखनी चाहिए । यात्रा के पीछे खर्च होने की संभावना है ।स्वास्थ्य मध्यम रहेगा !व्यापार में मध्यम रहेगा और हरे वास्तु का दान den.

सिंह राशि

कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं तो तुरंत निर्णय ले क्योंकि सही समय सही निर्णय लेना की अनुकूल परिणाम मिलते हैं परिश्रम करने पर भी निर्धारित परिणाम न मिलने से आप हताश होंगे। गणेशजी भूलों के प्रति सजग होकर जगे वहाँ से सुबह समझकर नये शिरे से आगे बढ़ने के लिए कहते हैं। लोगों के साथ व्यवहार में अधिक व्यवहारिक रुख अपनाने की भी गणेशजी सलाह देते हैं। आय में वृद्धि होने से आर्थिक परिस्थिति में सुधार होगा।धनार्जन की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी धनार्जन की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी और पिली वास्तु का दान दे!

 

कन्या राशि

आज आपका किसी खास समस्या का हल निकलेगा, गणेश जी कहते हैं कि आज आपके व्यक्तित्व में आये हुए परिवर्तनों को आप ध्यान में रखेंगे। प्रसार माध्यम और दूरसंचार से जुड़े व्यक्ति केंद्र स्थान में रहेंगे। किसी के साथ बिगड़े हुए संबंध सुधारने के आपके प्रयास आज सफल रहेंगे।स्वास्थ्य और मानसिक तनाव में थोडा उतर चढ़व बना रहेगा, प्रेम संथाल ठीक-ठाक और व्यापार मध्यम रहेगा !

तुला राशि

घर के वरिष्ठ लोगों लोगों के सहयोग से आपकी कोई बड़ी समस्या भी हल होने वाली है ,गणेशजी कहते हैं कि पैसे का उपयोग समझदारीपूर्वक करने का आपका व्यवहार प्रशंसनीय है। भविष्य के लिए बचत करने का यह सबसे योग्य मार्ग है। अपने ऐसे स्वभाव के कारण आप अनावश्यक खरीदारी या खर्च करना टालेंगे। ऐसी भी संभावना है कि आप निकट भविष्य में नये घर या वाहन खरीदने के लिए ऐसा करते हों। गणेशजी का आशीर्वाद आपके साथ है। और शनिदेव को प्रणाम करें

वृश्चिक राशि

समाज तथा सामाजिक गतिविधियों में दिन का समय अधिक व्यथित होगा आज आप ऑफिस में कोई कार्य हाथ में लेने का प्रयत्न करेंगे। उसमें नई योजना या कार्यशैली का समावेश भी हो सकता है।आज ग्रहों की चाल अनुकूल होने से आपको उसका लाभ लेना चाहिए,जिससे आगामी दिनों में आप बहुत अधिक मानसिक राहत अनुभव करेंगे,ऐसा गणेशजी कहते हैं।

धनु राशि

पिचले कुछ समय से चल रही किसी चिंता से राहत मिलेगी, घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहेगा कार्यक्षेत्र में नई चुनौतियों के सामने खड़े होंगे । नए प्रोजेक्टों को अपनी योजना में शामिल करेंगे । मिडिया, सेल्स या मार्केटिंग के साथ जुड़े व्यक्तियों के कार्य की कदर होगी । गणेशजी आपको केवल अपनी ही रट न लगाकर दूसरे की बात पर भी ध्यान देने की सलाह देते हैं ।

मकर राशि

उचित गृह स्थिति बनी हुई है, आज आपके द्वारा मित्रों और साथियों के पीछे अधिक पैसे खर्च किये जाने की संभावना गणेशजी देख रहे हैं । जो लोग मार्केटिंग के क्षेत्र में हैं उनके लिए आज का दिन बहुत अनुकूल है । आपको आनंद, उत्साह और संतोष अनुभव होगा और आपका पूरा दिन खुशी से गुजर जाएगा ।प्रेम संतान ठीक-ठाक और व्यापार मध्यम है और काली जी को प्रणाम करें

 

कुम्भ राशि

आज काई तरह के गतिविधियों में आपकी व्यवस्था बनी रहेगी और आपका योगदान भी सहराना भी हॉगी ,णेशजी को लगता है कि आज आपके मन में संशोधन और सृजनात्मकता से संबंधित विचार उत्पन्न होंगे । इस प्रकार से जो लोग पी.एच.डी. जैसी कोई डिग्री के लिए संशोधन कर रहे हैं उनके लिए आज का दिन अनुकूल है । आज आपको किसी भी व्यक्ति के साथ गलत दलील करने से बचना चाहिए । क्योंकि ऐसा करने से आप भूल से गलत मार्ग पर चढ़ सकते हैं, ऐसी संभावना है ।

मिन राशि

युवाओं और छात्रों के अपने कैरियर के प्रति आये रुकावत आज दूर होगी आपका नेतृत्व आपकी टीम के लिए आज महत्त्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि आपके कार्य के परिणाम की अपेक्षा कार्य का अमल करने के संबंध में आप अधिक चिंतित होंगे । व्यवसाय के क्षेत्र में सफल दिन होने के संबंध में गणेशजी बताते हैं । निजी मोर्चे कोई विशेष घटनाएँ नहीं घटेंगी । परंतु पारिवारिक सदस्य यह चाहेंगे कि आपका ध्यान उनपर हो ।

Exit mobile version