Bengladesh v/s Netherland:बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2024 का 27वां मैच किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेला गया.
बांग्लादेश की टीम ने नीदरलैंड को 25 रन से हराकर विश्व कप के सुपर-8 में अपना दावा मजबूत कर लिया है.
गुरूवार को साकिब अल हसन के नाबाद अर्धशतक से बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के ग्रुप डी मैच में यहां नीदरलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 159 रन पर बनाये.
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश ने दूसरे ओवर में ही कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (01) का विकेट गंवा दिया जो दत्त की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में पहली स्लिप में विक्रमजीत को कैच दे बैठे। तंजीद ने तेज गेंदबाज विवियन किंगमा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। लिटन दास (01) भी दत्त के अगले ओवर में पवेलियन लौट गए। साइब्रांड एंगलब्रेट ने उनका शानदार कैच लपका। शाकिब ने आते ही वैन मीकरन पर चौका मारा और फिर लोगान वैन बीक के ओवर में चार चौके जड़े। बांग्लादेश ने पावरप्ले में दो विकेट पर 54 रन बनाए। तंजीद ने बास डि लीडे का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया।
साकिब ने 46 गेंदों में चौको से नवादा 64 रन की पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज तनजीत हसन (35) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 और महामुदला (25) के साथ पांचवीं विकेट के लिए 41 रन की साझेदरी करके बांग्लादेश को चुनौती पूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.
नीदरलैंड की ओर से तेज गेंदबाज तेज गेंदबाज पोल जब मिक्रान (15 रन पर दो विकेट)और ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने (17 रन पर दो विकेट लिए)किफायती गेंदबाज़ करते हुए दो दो विकेट चटकाए.
बारिश के कारण मुकाबला 15 मिनट के विलम्ब से शुरू हुआ.लक्ष्य का पीछा पिचा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 134 रन ही बना सके.
नीदरलैंड की ओर से सैब्रेड एंगल ब्रेक्ट ने सबसे अधिक 33 रन बनाए। स्कॉर्ट एटबर्ड्स ने 25 रन की पारी खेली।बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने 3,तस्कीन अहमद ने दो विकेट झटके. जीत के बाद बांग्लादेश को तीन मैचों में चार अंक हो गए हैं।इस ग्रुप से साउथ अफ्रीका की टीम सुपर 8 में जगह बना चुकी है.
श्रीलंका तीन मैच में एक अंक के साथ अंतिम स्थान पर है. बांग्लादेश के तीन मैच में चार जबकि नीदरलैंड के तीन मैच में दो अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका तीन मैच में छह अंक के साथ पहले ही सुपर आठ में जगह बना चुका है.
शाकिब अल हसन को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया! इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश नज़र आये! तो क्रिकेट फैन्स, इस मुकाबले से महज़ इतना ही, आइये अब हम रुख करते हैं एक और शानदार मुकाबले की तरफ जो अबसे कुछ ही देर में इंग्लैंड और ओमान के बीच खेला जाएगा !
सुपर 8 के करीब बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला जीत के सुपर 8 के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. बांग्लादेश की टीम को 3 मैचों में 2 में जीत मिल गई है और उसे अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. अगर अपना आखिरी मैच बांग्लादेश की टीम जीतने में कामयाब रहती है तो उसकी जगह सुपर 8 में पक्की हो जाएगी. वहीं अगर बांग्लादेश वो मुकाबला हार जाती है तो उसे नीदरलैंड के मैच पर निर्भर रहना