Free Times News

लोक सभा इलेक्शन के दूसरे चरण में लगभग 68 प्रतिशत हुई वोटिंग . पूर्वोत्तर जिलों में देखी गई उत्साह

भारत में इस वक्त महापर्व का दौर चल रहा है यानी कि लोकसभा इलेक्शन 2024 का दौर चल रहा है आपको बता दें कि आपको बता दें कि लोकसभा इलेक्शन का पहला चरण हो चुका है और फिलहाल यह लोकसभा इलेक्शन का दूसरा चरण चल रहा है.
दूसरे चरण चरण में लगभग 68% की वोटिंग देखी गई और पूर्वी उत्तर जिलों में भी काफी उत्साह देखने को मिला है
चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के कुल 88 सीटों पर चुनाव आयोजित किया गया.
त्रिपुरा में सर्वाधिक 79.66% मतदान हुआ.
वही बात करें कुछ जिलों की जैसे पश्चिम बंगाल और असम जहां पर एवं से जुड़ी कुछ घटनाएं सामने आई तथा फर्जी वोटिंग के भी मामले सामने आए.  छत्तीसगढ़ के 46 गांव के लोग पहली बार मतदान करने के लिए सामने आए और इस महापर्व के भागीदारी बने.

केरल को मिलाकर 13 जिलों में मतदान प्रक्रिया पूरी
केरल समेत देश के 13 राज्यों  में मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस चरण में केरल की सभी 20, राजस्थान की 13 व त्रिपुरा की एक सीट पर मतदान हुआ। पहले चरण में राजस्थान की 25 में से 12 और त्रिपुरा की 2 में से एक सीट पर मतदान हुआ था। इन राज्यों के अलावा पहले चरण में ही तमिलनाडु (39 सीटों), उत्तराखंड (5), अरुणाचल (2) मेघालय (2), अंडमान और निकोबार (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1 सीट) में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई थी।
साथ ही लोकसभा इलेक्शन 2024 के दूसरे चरण में हमें यह देखने को मिला कि कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलथांगडी तालुक के गांव बंजारुमले में 100 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

कहां कितने प्रतिशत और कितने वोटो पर हुए मतदान

Exit mobile version