Free Times News

Kangana Ranaut की राजनीति में एंट्री जानिए कहां से लड़ेगी लोकसभा 2024 का चुनाव


Kangana Ranaut की राजनीति में एंट्री अब यह बॉलीवुड से राजनीति में अपना सफर तय करेगी:


कंगना राजनीति में एंट्री यह पिछले 2 साल से कयास लगाया जा रहे थे कि कंगना चुनाव लड़ सकती है यह बात सच हुआ भाजपा ने कंगन को दिया टिकट:

कहां से मिला टिकट:

कंगना को हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा से चुनाव लड़ने का मौका मिला है हिमाचल प्रदेश से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली पहली महिला है

­ भाजपा का साथ हमेशा खड़ा रहने का मिला फल:

कंगना पिछले कई वर्षों से भाजपा के कई मुद्दों में दमदार तरीके से खड़े रही जिसमें राम मंदिर किस आंदोलन अनुच्छेद 370 और कई अन्य मुद्दों में भाजपा का साथ दिया जिसका फल उन्हें मिला हालांकि इनका एक विवादित बयान पर लोग इसे नाराज भी हुए वह बयान था कि हमारा भारत देश तो 2014 के बाद आजाद हुआ है इससे पहले भारत को 99 साल के लिए पर अंग्रेजों से लिया गया था हम उनके इस बयान को पूरी तरह से खंडन करते हैं क्योंकि हमारे संविधान के प्रस्तावना में संप्रभुता शब्द साफ-साफ लिखा हुआ है

कांग्रेस को देगी कड़ी टक्कर :

मंडी संसदीय क्षेत्र से वर्तमान में कांग्रेस से प्रतिभा सिंह सांसद है उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है देखा जाए कि कौन होगा कंगना का प्रतिद्वंदी जो भी प्रतिद्वंद्वी होगा वह बहुत ही ज्यादा टक्कर वाला होगा ! कांग्रेस और बीजेपी में भारी टक्कर देखने को मिल सकता है कंगना को टिकट मिलने के बाद!

कंगना को टिकट मिलने से उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है!

Exit mobile version