आज खरसावां प्रखण्ड के अन्तर्गत बंदिराम गाँव के अमृत महतो के पिता युधिष्ठिर महतो के दशकर्म में JBKSS की टीम पहुँच कर इस दुख की घड़ी में परिवार से मिलकर दुख प्रकट की साथ में एक छोटी सी आर्थिक सहयोग प्रदान किया,इस दौरान JBKSS के प्रखण्ड अध्यक्ष तपन महतो, भूपति महतो लक्ष्मण हेंब्रम ललित , सुमित ,विश्वजीत साहू, विवेकानंद हेब्रम ,विशाल, बंसत आदि JBKSS के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे,
JBKSS की टीम पहुंची बंदिराम और दशकर्म मे हुए शामिल।
