Up, 20 मार्च घरेलू सर्राफा बाजार में आज सांकेतिक तेजी नजर आ रही है। ज्यादातर सर्राफा बाजारों में आज सोना के भाव में 10 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की तेजी दर्ज की गई !! अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: होली से पहले सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है.उतार प्रदेश। के वाराणसी में बुधवार (20 मार्च) को सोने की कीमतों में फिर उछाल आया है. सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना(Gold ) 420 rupay प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. वहीं बाजार में बात चांदी (Silver )की करें तो उसकी कीमतों में भी 300 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है!
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 66,490 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने(gold )की कीमत 60,960 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना(gold )66,340 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 60,810 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने(Gold )की रिटेल कीमत 66,940 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने(gold )की कीमत 61,360 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है।
Rajasthan मैं आज बुधवार को देश के ज्यादातर शहरों में सोने के भाव (Gold Rate) में थोड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, सोने के दाम में एकबार फिर से तेजी देखने को मिल रही है,
Your message has been sent
In