England vs West Westindies :आठ जीत के बाद इंग्लैंड से हार गई वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड ने सुपर-8 राउंड में वेस्टइंडीज को बुरी तरह हरा दिया. फिल सॉल्ट इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे, उन्होंने 47 गेंद में 87 रनों ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं वेस्टइंडीज की टीम इस दौरान उसने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया, जो उसकी हार का कारण बन गया
फ़िल साल्ट के 47 गेंद में नवाद 87 रन की मदद से गत चैंपियन इंग्लैंड टी20 विश्व कप सुपर आठ चरणों के अपने पहले मैच में सह मेजबान वेस्टइंडीज को गुरूवार को आठ विकेट से हराया!
साल्ट ने अपने आक्रमण परी में सात चौके और पांच छक्के लगाए वही जॉनी वेयर्स्टो ने 26 गेंदों में नवाद 48 रन जोड़े, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे!इंग्लैंड के गेंदबाजों को भी जीत का श्रेय जाता है!
साल्ट को साथ के स्कोर पर निकोलस पूरन ने जीवनदान दिया जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया,उन्होंने वेयर्स्टो के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 97 रन की साझेदारी की
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब सुपर-8 के दो मुकाबले हो चुके हैं. ये दोनों ही मुकाबले ग्रुप-2 की टीमों ने खेला, जिसमें साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को हराया और इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के हराया है. मेजबान वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार गई. टीम ने इस मैच में सबसे ज्यादा डॉट गेंद खेलने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया और इसी वजह से उसे हार का भी सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 डॉट गेंद यानी पारी के लगभग 9 ओवर में एक भी रन नहीं बनाया.
वेस्टइंडीज ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें उसके बल्लेबाजों को इंग्लैंड के सामने संघर्ष करते देखा गया. पहले दोनों ओपनर्स जॉनसन चार्ल्स और ब्रैंडन किंग ने पावरप्ले में धीमी शुरुआत की. किंग ने जब बड़े शॉट लगाने शुरू किए तो उन्हें इंजरी हो गई और मैदान छोड़कर जाना पड़ा. इसके बाद निकोलस पूरन बैटिंग करने आए और चार्ल्स के साथ वो भी डॉट गेंद खेलने लगे. हालांकि, अंत में कप्तान रोवमेन पावेल और शेरफन रदरफोर्ड ने अंत में कुछ बड़े शॉट लगाए और टीम किसी तरह 180 के स्कोर तक पहुंच गई. इसके बावजूद पूरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 51 गेंद डॉट खेल गई.
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट पर 181 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज टीम को ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने दमदार शुरुआत दिलाई।
इंग्लैंड ने यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था. बल्लेबाजी के लिए माकूल इस पिच पर विंडीज की टीम सही लय में बढ़ती दिख रही थी. उसने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 54 रन बनाए. शुरुआती 10 ओवरों में वह बगैर विकेट गंवाए 82 पर पहुंच गई. इस दौरान जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन बेहतरीन लय में दिख रहे थे. इससे पहले उसके ओपनर ब्रेंडन किंग (23*) को 5वें ओवर के दौरान सैम करन की एक गेंद ग्रोइन में जा लगी, जिसके बाद वह बैटिंग जारी नहीं रख पाए और रिटायर्ड हर्ट हो गए.
इस मैच में रसेल सिर्फ एक रन बना सके। वहीं, रदरफोर्ड 28 और रोमारियो शेफर्ड पांच रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मोईन अली और लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट चटकाए।