Free Times News

Bihar film News: बिहार में फिल्म बनाने पर 4 करोड़ मिलेगा अनुदान, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा

Bihar film News:बिहार सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है कि बिहार में फिल्म  बनाइये और 4 करोड़ तक का अनुदान पायेये.

लेकिन बिहार सरकार ने ये शर्त रखी है कि  फिल्म की75वीं फीसदी शूटिंग बिहार में होनी चाहिए.

4 करोड़ तक की फिल्मों पर मिलेगा अनुदानः विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस नीति के तहत फिल्म निर्माताओं को राज्य में 4 करोड़ रुपये की बजट की फिल्मों के आधिकारिक फिल्मांकन पर बिहार सरकार की तरफ से 25 फीसदी का अनुदान दिया जाएगा जो पूरे देश में सर्वाधिक है.

इसके लिए बिहार सरकार ने बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 को स्वीकृति दे दी.इसके राज में ना केवल राज्य में फिल्म निर्माण के काम को गति मिलेगी, बल्की रोजगार के अवसर  बढ़ेंगे.

 

ईस फैसल से बिहार ने अपने राज्य को फिल्म निर्माण के मुख्य महात्वपूर्ण केन्द्र के रूप में विकसित करने के अलावा राज्य को अद्भुत सुंदर ऐतिहासिक और मनमोहन पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्टार पर पहचान दिलाना भी है.

विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि “बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति का उद्देश्य ये है कि बिहार को फिल्म निर्माण को एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित किया जाए. इस नीति से जहां निजी निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी वहीं राज्य की पौराणिक, सांस्कृतिक विरासत और समृद्ध परंपराओं की जानकारी फिल्मों के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगी. इस नीति से हमारे राज्य के सुंदर, ऐतिहासिक और मनमोहक पर्यटन स्थलों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर नयी पहचान भी मिलेगी.”फिल्म नीति की मंजूरी से निर्माताओं-कलाकारों में खुशीः बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति को हरी झंडी मिलने के बाद बिहार में फिल्मों से जुड़े लोगों में खासी खुशी देखी जा रही है.

इस उद्योग से जुड़े निर्माताओं और कलाकारों का मानना है कि इससे बिहार की प्रतिभाओं को ऊंची उड़ान तो मिलेगी ही, बिहार में जब शूटिंग होगी तो बिहार की नकारात्मक छवि को लेकर भी लोगों की राय बदलेगी.

ये बात है शुक्रवार को फिल्म प्रोत्साहन नीति 224 कैबिनेट से पास होने के बाद अयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुखिय मंत्री सहकला, संस्कृति और युवा मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा.

उन्होंने कहा कि बिहार में फिल्म क्षत्रियों को निजी निवेश में आकर्षित करना है.

 

बिहार ने सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. बॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्मों का स्थल रहा है. बिहार के कई लेखक अभिनेता निर्देशकों ने इस जगत में अपनी पहचान बनाई है.अब इस नीति के माध्यम से बिहार राज्य की अर्थव्यवस्था. रोजगार एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

Exit mobile version