Subh Mahashivratri 2024 Shubh Muhurt: इस महाशिवरात्रि, शिवजी की पूजा के लिए सही विधि को जानिये
परम्परा के अनुसार कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करना बेहद आसान होता है. इस दिन महादेव की कृपा जिस पर हो जाए, उसका जीवन खुशियों से भर जाता है. इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार शुक्रवार, 8 मार्च को मनाया जाएगा.
इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार शुक्रवार, 8 मार्च को मनाया जाएगा.
महाशिवरात्रि muhurut 2024:
फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को हर साल महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. शिवरात्रि दिव्य और चमत्कारी शिव कृपा का महापर्व. परम्परा के अनुसार कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करना बेहद आसान होता है.
परम्परा के अनुसार कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करना बेहद आसान होता है
आइए आपको शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और कुछ दिव्य उपाय बताते हैं.
पूजा का शुभ मुहूर्त (Mahashivratri 2024 Shubh muhurt):
- प्रथम प्रहर की पूजा समय 8 मार्च शाम 06.25 बजे
से रात्रि 09.28 बजे तक - दूसरे प्रहर की पूजा का समय- रात 09.28 बजे से
मार्च मध्य रात्रि 12.31 बजे तक - तीसरे प्रहर की पूजा का समय 9 मार्च मध्य रात्रि 12.31 बजे से सुबह 03.34 बजे तक
- चतुर्थ प्रहर की पूजा का समय 9 मार्च को सुब 03.34 बजे से सुबह 06.37 बजे तक
क्या है खास इस बार की
महाशिवरात्रि में????(Mahashivratri 2024 Grah Sanyog)
इस बार की महाशिवरात्रि पर ग्रह पांच राशियों में होंगे. चंद्र और मंगल एक साथ मकर राशि में होंगे. यह संयोग लक्ष्मी नामक योग बना रहा है. इसलिए इस बार शिवरात्रि पर धन संबंधी बाधाएं दूर की जा सकती हैं. चंद्र और गुरु का प्रबल होना भी शुभ स्थितियां बना रहा है. इस बार की शिवरात्रि पर रोजगार की मुश्किलें भी दूर की जा सकती हैं.
-
Happy Maha Shivratri Indian traditional festival background vector
महाशिवरात्रि व्रत पूजा विधि (Mahashivratri 2024 Puja Vidhi):
महाशिवरात्रि के दिन निर्जला व्रत रखना या केवल फलाहार व्रत रखना अच्छा होता है. सुबह जल्दी उठें, स्नान कर साफ सुथरे वस्त्र पहनकर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद घर के नजदीक भोले शंकर के किसी मंदिर में जाएं. भगवान शिव का पंचामृत और गंगाजल से अभिषेक करें.