Shaitaan box office collection 16 day :- अजय देवगन और आर माधवन की अब तक की कमाई करने वाली फिल्म
Shaitaan Box Office Day 16: बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन सुपरस्टार एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और साउथ सुपरस्टार आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म ‘शैतान’ (Shaitaan) को ऑडियंस की ओर से खूब प्यार मिल रहा है।
8 मार्च को रिलीज हुई आर माधवन ( R. Madhavan) और अजय देवगन ( Ajay Devgn) की फिल्म शैतान (Shaitaan) इन दिनों पर्दे पर छाई हुई है। बीते दिनों फिल्म ने वर्ल्ड वाइड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था । वहीं अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, । आर माधवन (R. Madhavan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म शैतान (Shaitaan) पर्दे पर 8 मार्च को रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। डायरेक्टर विकास बहल ये फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई बाकी फिल्मों पर भारी पड़ रही है।
इसका अंदाजा 10वें दिन के कमाई से लगा सकते हैं। बीते दिनों फिल्म ने वर्ल्ड वाइड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। वहीं अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है।
शैतान मूवी ने इस समय सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। सुपरनेचुरल थ्रिलर के आधार पर अजय देवगन (Ajay Devgn) और ज्योतिका की इस मूवी ने फैंस के ऊपर एक अनूठी छाप छोड़ी है। जिसकी वजह से हर रोज कमाई के मामले में ये फिल्म शानदार लय के साथ आगे बढ़ रही है।
इन फिल्मों को टक्कर दे रही है शैतान
आर माधवन (R. Madhavan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की ये फिल्म पर्दे पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा (Yodha) और अदा शर्मा की बस्तर-द नक्सल स्टोरी (Bastar-The Naxal Story) को टक्कर दे रही है। बता दें, ये फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनी थी। इस फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन के अलावा एक्ट्रेस ज्योतिका भी नजर आ रही हैं।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में ज्योतिका अजय देवगन की पत्नी का रोल निभा रही हैं। वहीं आर माधवन विलेन रोल में हैं। फिल्म की कहानी एक फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक शख्स अपनी सुपरनैचुरल पावर से बंधक बना लेता है। बता दें, ये मूवी साल 2023 में आई गुजराती वश का हिंदी रीमेक है।
शैतान के आगे नहीं टिकी ये मूवीज
8 मार्च को शैतान को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। उसके बाद से इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अपने सामने किसी अन्य फिल्म को नहीं टिकने दिया।
इस दौरान पहले सप्ताह में योद्धा, बस्तर-द नक्सल स्टोरी और दूसरी स्पातह में मडगांव एक्सप्रेस और स्वतंत्र वीर सावरकर से शानदार कारोबार कर के दिखाया है। ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि शैतान फिलहाल दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है।
2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
शैतान के कमाई की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ साल 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. कल्केश के मामले में अजय देवगन और आर माधवन की इस फिल्म ने शाहिद और कृति सेनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया मूवी को पछाड़ दिया है.
वहीं अगर ईटाइम्स की रिपोर्ट मानें तो शैतान ने अपने 14वें दिन की कमाई के साथ ही दुनियाभर में 162 रूपये तक की कलेक्शन कर लिया है और आपको बता दें कि शाहिद और सेनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जियाने वर्ल्डवाइड 145 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी, लेकिन अब ये रिकॉर्ड ‘शैतान’ ने अपने नाम कर लिया है.
अजय देवगन ने अपनी इन हिट फिल्मों को पछाड़ा
शैतान की कमाई के जरिए अजय देवगन ने भी अपनी कई सारी फिल्मों को पछाड़ दिया है और अबतक उन्होंने ‘दे दे प्यार दे’ (103.64 करोड़), ‘रेड’ (103.07 करोड़), ‘सन ऑफ सरदार’ (105.03 करोड़), ‘बोल बच्चन’ (102.94 करोड़), ‘सिंघम’ (100.30) और ‘गोलमाल 3’ (106.34) जैसी हिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्श को मात दे दी है.
अजय देवगन की 14वीं 100 करोड़ फिल्म
बॉलीवुड के सिंघम यानि की अजय देवगन के लिए और खुशखबरी है और वो ये है कि इस फिल्म ने 100 करोड़ पार होते ही अजय ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल फिल्म ने 10 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली थी और अब ये अजय की 14वीं फिल्म बन गई है जो 100 करोड़ के उपर गई है.
पहले हफ्ते ही फिल्म ने वसूल लिया बजट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘शैतान’ को बनाने में मेकर्स ने सिर्फ 60 से 65 करोड़ रुपये खर्च किए थे और कमाल की बात है कि पहले हफ्ते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूल चुकी है. आर माधवन और अजय देवगन की ‘शैतान’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तब से लेकर आज तक इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस अपनी मजबूत पकड़ बनाकर रखी है
देशभर में 120 करोड़ के पार हुई ‘शैतान’
‘शैतान’ ने तीसरे शुक्रवार यानी 15वें दिन को देशभर में 2.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं. 16वें दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबकि, अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ने तीसरे शनिवार को देशभर में 4.3 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया है. इस तरह भारत में अब तक फिल्म की टोटल कमाई 120.95 करोड़ रुपये हो चुकी है.
शाहरुख खान को दिया मात
जी हां किंग खान यानि की शाहरुख खान के भी अजय ने इस खेल में मात दी है. असल में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को भी पछाड़ दिया है. सलमान के नाम 17 फिल्में ऐसी हैं जो 100 करोड़ के पार है. वहीं दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं जिनकी अब तक 16 फिल्में 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी हैं. वहीं तीसरे नंबर पर पहले शाहरुख खान ने थे लेकिन ‘शैतान’ के साथ अब ये जगह अजय देवगन ने अपने नाम कर ली है
पर्दे पर शैतान बनकर छा गए आर माधवन
‘शैतान’ में आर माधवन और अजय देवगन के अलावा ज्योतिका और जानकी बोदीवाला ने अहम भूमिका निभाई है. दरअसल, ये फिल्म गुजराती मूवी वश का रीमेक है. इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है. फिल्म में आर माधवन ने विलेन का रोल निभाया है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. उन्होंने इससे पहले इतना खूंखार किरदार पर्दे पर कभी नहीं निभाया था.