Free Times News

खबरें, हर Time

ipl2024

IPL 2024 RCB VS PBKS जानिए कौन सी टीम है मजबूत और क्या होना चाहिए आज का फेंटेसी टीम साथी पिच रिपोर्ट

आज का मैच RCB VS PBKS के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे खेला जाएगा:

आज बेंगलुरु बनाम पंजाब का होगा इसमें अपना पिछला मैच हार चुकी बेंगलुरु की टीम आज अपने गेंदबाजी को सही करना चाहेगी वहीं उनकी बल्लेबाज पूरी तरह टॉप ऑर्डर पर निर्भर है इनको मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर को सुधारने की जरूरत है वहीं पंजाब अपना पिछला मैच कर विकटन से जीता था इसमें से कारण की बहुत आम भूमिका थी सैम करन ने इस मैच में 63 रन की एक शानदार पारी  खेल था वहीं कप्तान शिखर धवन से काफी कुछ उम्मीदें रहेंगी आज उनके बोलिंग लाइनअप में भी बहुत अच्छे-अच्छे गेंदबाज है जिसमें अर्शदीप सिंह रबाडा राहुल चहर जैसे दिग्गज गेंदबाज हैं तो उनकी गेंदबाज ठीक की थी पर आज इनको गेंदबाजी में भी थोड़ा सुधार करना होगा

Team Squad:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान। 

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व टाइड, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया , विद्वाथ कवरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसौव। 

PITCH REPORT:

बेंगलुरु के चेन्नई से में स्टेडियम का पिच हमेशा से बल्लेबाजों के अनुकूल रहा है यहां रन का बचाव करना बहुत कठिन होता है इसलिए यहां जो भी टॉस जीता है वह पहले गेंदबाजी का फैसला करता है इस मैदान का जो औसत स्कोर है वह 190 का है हालांकि तेज गेंदबाजों को थोड़ा बहुत पीछे मदद मिलता है पर यहां की छोटी बाउंड्री गेंदबाजों के लिए सब कुछ खत्म कर देती है और यहां आपको हमेशा एक बड़ा स्कोर देखने को मिलता है जिससे दर्शकों को यहां पर काफी एंटरटेनमेंट होता है और पिच पूरी तरह से फ्लैट है जिसके कारण रन एकदम आसानी से बनते हैं इस मैदान में!

आज का मौसम:

मौसम रिपोर्ट के अनुसार आज बेंगलुरु का मौसम पूरी तरह साफ रहेगा बारिश होने की संभावना नहीं रहेगी और औसत तापमान जो है वह 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है!

आज का फेंटेसी टीम हमारे तरफ से यह होना चाहिए !

J. Sharma

A. Rawat

S. Dhawan

V. Kohli

F.du. plessis ( vc)

J. Bairstow

G. Maxwell

S. Curran ( C)⁹

A. Singh

M. Siraj

K. Rabada

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *