Free Times News

खबरें, हर Time

ipl2024 होम

KKR V/S RCB IPL 2024 FRIDAY: कोलकाता ने बेंगलुरु को सात विकेट से हारा दिया

KKR v/s RCB IPL 2024 Friday: कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के नाबाद 83 रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दमदार शुरुआत का फायदा उठाते हुए 16.5 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। सुनील नरेन 22 गेंद में 47 और फिलिप सॉल्ट 20 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर 30 गेंद में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंद में 39 रन बनाए। रिंकू 5 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

SQUARE BOARD

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन):  फिल सॉल्ट(विकेटकीपर),  श्रेयस अय्यर (कप्तान),  रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल,सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती,वेंकटेश अय्यर,मिशेल स्टार्क,रमनदीप सिंह,

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान),  रजत पाटीदार, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल,कैमरन ग्रीन,ग्लेन मैक्सवेल

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *