Ranchi बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन और चंपई सोरन के बारे में क्या कहा जाने,मोदी की तीसरी शपथ आज 9 जून
Ranchi:नरेंद्र मोदी के नेत्रत्व में तीसरी बार एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण के लिए भाजपा पार्टी जोरदार से तैयारी में है!यह शपथ अंतिम चरण में है देश से नवनिर्वाचित संसद दिल्ली पहुंच रहे हैं.सभी प्रदेशों से पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जिलों के अध्यक्षों को प्रभारी, लोकसभा विधानसभा क्षेत्र के संयोजक व प्रभारी सहित हजारों कार्यकर्ताओं 9 जून को तीसरी बार मोदी सरकार भव्य शपथ ग्रहण समारोह की साक्षी बनेंगे.
नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण से पहले मोदी आज सुबह राजघाट-सदैव अटल पहुंचे, जहां उन्होंने गांधी और अटल को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वो वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को नमन किया. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली को नो फ्लाइंट जोन घोषित किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से पीएम बने हैं, उन्होंने कई बड़े फैसले अपने दोनों कार्यकाल में किए. आपने शायद महसूस किया हो कि ये सभी फैसले भी अक्सर 8 बजे या शाम को ही जनता के सामने घोषित किए गए. फिर चाहे वह 2016 में की गई नोटबंदी हो, कोरोना के दौरान लॉकडाउन की घोषणा हो या देश को किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर संबोधित करना हो. ऐसे में शाम का समय पीएम मोदी के लिए शुभ है.
बता दें कि प्रधानमंत्री पद की शपथ पहले 8 जून को होनी थी. लेकिन बाद में इस तिथि को बदलकर 9 जून किया गया. ज्योतिष के अनुसार, 9 जून को रविवार का दिन है और यह सूर्य (Sun) का दिन होता है. ज्योतिष (Astrology) में सूर्य को ग्रहों का राजा और शासन सत्ता का कारक कहा जाता है. सूर्य ही शासन सत्ता चलाते हैं.
वहीं अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार 9 तारीख यानी 9 अंक का प्रतिनिधित्व मंगल (Mangal) ग्रह को माना गया है, जोकि ऊर्जा, साहस और वीरता के कारक हैं. पीएम मोदी की कुंडली (PM Modi Kundli) भी वृश्चिक लग्न की है, जिसके स्वामी मंगल हैं.
इस तरह से सूर्य और मंगल का प्रभाव प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण वाले दिन रहने वाला है. ऐसे में काफी संभावना है कि सूर्य और मंगल दोनों के प्रभाव में बनी नई सरकार (New Government) देश और दुनिया के लाभकारी साबित हो सकती है.
इधर भाजपा ने झारखंड के सभी संगठन मंडलों में शपथ ग्रहण के अवसर पर उत्सव मनाने का निर्णय लिया है.इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने सभी मंडलों में आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
श्रीमरांडी ने कहा कि झारखंड की जनता ने एनडीए के पक्ष में जनादेश दिया है कार्यकर्ताओं ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया था जो सरकार हो रही है.
भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि झारखंड ने चंपाई सोरन जैसा रिन विहिन मुख्यमंत्री आज तक नहीं देखा.
आलमगीर आलम के भ्रष्टाचार उजागर होने के बावजुद चम्पई सोरेन उंहे मंत्री मंडल से बरखास्त करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.
आलमगीर आलम को टेंडर कमीशन घोटाले में ईडी ने 15 मई की शाम को गिरफ्तार किया था. इसके पहले ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और घरेलू सहायक जहांगीर आलम सहित कई अन्य के ठिकानों पर 6-7 मई को छापेमारी की थी और इस दौरान 37 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की गई थी.
झारखंड में इसके पहले भी कई मंत्री गिरफ्तार हुए हैं, लेकिन जेल जाते ही उन्हें पद से हटना पड़ा था. यहां तक कि सीएम के पद पर रहते हुए जब ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार करने का फैसला किया, तो उन्होंने हिरासत में लिए जाने के पहले रात दस बजे राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था.
श्री मरांडी ने कहा कि कठपुतली मुख्यमंत्री ने आलमगीर आलम के दयातव वाले विभाग वापस लिए हैं.
मराठी ने कहा पीछे साडे चार साल झारखंड की जनता विशेष कर युवाओं के लिए भारी रहे हैं
झारखंड युवा नौकरी की आस में तक तकी लगाए बैठे हैं,लेकिन हेमंत सोरेन ने स्थानीय युवाओं को नियोजन नीति 60:40 बाहर-भीतर और पेपर लिख जैसे मुद्दों में उलझन कर नौकरियों की सौदेबाजी करने का प्रयास किया.
हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद जनता को आस थी की चम्पाई सोरेन नियुक्ति प्रक्रिया में परदृढता लाएंगे.भ्रष्टाचार को रोकेंगे, अपराध पर लगाम कसेंगे,लेकिन हुआ इसके ठीक विपरीत