Free Times News

खबरें, हर Time

होम

आज होगा सबके भाग्य का फैसला। कौन राज करेगा और किसका पत्ता कटेगा ?

लोकसभा इलेक्शन 2024 के रिजल्ट की गिनती आज यानी की 4 जून को होने वाली है ।कुछ ही समय बाद देश के लोगों को यह पता चल जाएगा कि देश के सिंहासन पर कौन राज करने वाला है और किसका पत्ता कटने वाला है।

इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है और देश भर में कोई अशांति या अराजकता का माहौल पैदा ना हो इसके लिए देश भर में कड़ी व्यवस्था की गई है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और कानून का सही तरीके से पालन हो।

विदित हो की 80 दिन की प्रक्रिया के बाद 51 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला होगा. 7 चरणों में 543 सीटों पर हुए मतदान के बाद आज लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. इसके साथ ही साफ हो जाएगा कि देश के सिंहासन पर कौन बैठेगा।

बात करें एग्जिट पॉल की तो कई अंदाजे लगाए जा रहे हैं हालांकि  Free Times News इस बात इस बात की पुष्टि नहीं करता की नतीजा किसके पक्ष में आएंगे । बस कुछ सालों की बात है आने वाले नतीजे जो भी हूं उसे देश को मानना होगा और अगले 5 सालों के लिए वह पार्टी सत्ताधारी पक्ष के रूप में किस देश पर अपना राज चलाएगी |

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *