Jharkhand में अगले 2 से 3 महीने में 40 हज़ार पदों के लिए भरती प्रक्रिया होगी,सीएम चंपई सोरेन
मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि अगले 2-3 महीने में झारखंड में बंपर बहाली होगी!
शिक्षक सिपाही उत्पाद विभाग सहित विभिन्न पदों पर भरे जायेंगे।यहां के पढ़े लिखे युवा तैयारी कर ले सरकार जनता कि जरूरतों के अनुरूप योजनाएं बनाई जा रही हैं !
मुख्यमंत्री चंपा सोरेन ने कहा कि युवा हमारे राज्य और देश के भविष्य हैं, युवाओं को नशे से दूर रखकर ही समृद्ध प्रदेश का निर्माण किया जा सकता है!अगर युवा नशे की चपेट में आएंगे तो राज्य और देश के भविष्य पर भी नाकारात्मक प्रभाव पड़ेगा!
किसी भी हाल में राज्य के युवाओं को नशे के छपेट में नहीं आने देंगे, यह बात मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रांची के मोराबादी मैदान में अयोजित वहां मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ राज्य सरकार को जागरूक कार्यक्रम में कही.
कोशिश है कि यहां ऊँच-नीच तरक्की का मौका मिले।मुख्यमंत्री ने यह बात धनवड के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के जिला प्रशासन द्वारा आयुक्त परिसम्पत्ति वितरण समारोह में कही!
सीएम चंपा सोरेन ने कहा कि जुलाई से सितंबर के बीच बड़ी मात्रा पर बहाली होने जा रही है।!
राज्य के 40 हजार युवाओं के हाथ में सरकारी नौकरी होगी.इसके लिए संबंध आयोग को नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है
Jssc 40 हजार पदों के लिए भरती प्रक्रिया होगी!नवंबर 2024 तक 38950 विभिन्न पदों पर छात्रों की नियुक्ति होगी !
नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जेएसएससी की ओर से चयन प्रक्रिया शुरू होने वाली है!
जेएसएससी ने आगामी प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित कैलेंडर जारी किया है तीन बार रद्द हो चुकी सामान्य योगिता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा(CGL)2024 अगस्त के तीसरे सप्ताह में ली जायेगी।
झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग के 921 पदों के लिए परीक्षा ली जा चुकी है, इसका परिणाम अगस्त के दूसरे हफ्ते में जारी हो सकता है.
राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 26001 सहायक पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 26001 सहायक आचार्य के लिए सीबीआई मोड में परीक्षा की प्रक्रिया चल रही है.इंटरमीडिएट स्टार के सहायक आचार्य की परीक्षा का परिणाम सितंबर के पहले सप्ताह और स्नातक सहायक आचार्य की परीक्षा का परिणाम अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में जारी होगा.
444 महिला पर्यवेक्षवों नियुक्ति के लिए परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगी।
झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह ली जाएगी.