खरसावां विधानसभा अन्तर्गत सरायकेला प्रखण्ड में आने वाली मुंडाटांड पंचायत के मुंडाटांड गांव मैं आज एक बैठक बुलाई गई थी ।
इस बैठक में आगमी विधानसभा चुनाव में पंचायत को मजबूत करने के लिए 14 गांव में जनजागरण , बूथ कमिटी विस्तार इस तरह के कई मुद्दों पर चर्चा किया गया । लोगों ने इस बैठक में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
इस मौके पर मुंडाटांड गांव के दोनो वार्ड सदस्य,सरायकेला प्रखण्ड अध्यक्ष पोली हो , प्रखण्ड उपाध्यक्ष प्रदीप महतो, मुंडाटांड पंचायत अध्यक्ष अजित महतो , पंचायत उपाध्यक्ष अमित कुमार महतो , विश्वजीत माहली, बलराम महतो , पंचायत सचिव रंजीत महतो , परेश महतो एवम् सक्रिय सदस्यों के साथ साथ ग्राम वासी मौजूद थे।
