चुनावी बॉन्ड को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर जारी किया नया आकड़े!
एजेन्सी:
निर्वाचन आयोग: निर्वाचन आयोग ने रविबार को चुनावी बॉन्ड को लेकर नया आकड़े जारी किया। माना जा रहा है कि यह डाटा 12 अप्रैल 2019 से पहले की अवधि से संबंधित है चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक भाजपा को 6,986 करोड रुपए का चंदा मिला जबकि बंगाल की सत्ता पार्टी टीएमसी को 1,397 करोड रुपए और कांग्रेस को 1,334 करोड रुपए का चंदा मिला भाजपा को साल 2019-20 मैं सबसे ज्यादा 2555 करोड रुपए मिले हैं। आयोग ने एक बयान जारी कर बताया कि राजनीतिक दलों ने सुप्रीम कोर्ट को 12 अप्रैल 2019 को अंतरिम आदेश के अनुसार सील बंद लिफाफे में चुनावी बांड से संबंधित आंकड़ा दाखिल किया थ। आयोग ने कहा कि राजनीतिक दलों से प्राप्त डाटा सील बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में जमा किया गया था 15 मार्च 2024 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए न्यायालय की रजिस्ट्री ने सील बंद लिफाफे में एक पेन ड्राइव में डिजिटल रिकॉर्ड के साथ भौतिक प्राप्तियां वापस कर दिया आयोग ने डाटा को अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया।
किस दल को कितना मिला चंदा:
पार्टी – चंदा
1- भाजपा – 6,986 करोड़
2- टीएमसी- 1,397 करोड़
3- कांग्रेस- 1,334 करोड़
4- BRS- 1,322 करोड़
5- BJD – 944 करोड़
6- YRS – 442 करोड़
7- JDS – 89 करोड़
8- शिवसेन- 60 करोड़
9- RJD – 56 करोड़
10- SP – 14 करोड़