Free Times News

खबरें, हर Time

लेटेस्ट न्यूज़ होम

काम के दौरान दो कर्मचारियों की हुई मौत | jbkss मैं परिवार वालों को मुआवजा दिलवाया

गम्हरिया स्थित एक प्राइवेट कम्पनी KROSS LIMITED में 2 दिन पहले कार्य के दौरान दो कर्मचारी का मौत गई थी । पोस्टमार्टम के बाद पीड़ित परिवार के साथ मिल के उचित मुआवजा के लिए कम्पनी का गेट जाम किया गया ।

परिवार के सदस्य कर्मचारी और ग्रामीण लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया जिसमें जेबीकेएसएस कोल्हान के कई तमाम सदस्य मौजूद हुए और जमकर कंपनी के गेट के सामने प्रदर्शन किया गया और आखिरकार इस बात की सहमति बनी की परिवार वालों को आठ -आठ लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी ।


उसके सफल वार्ता होने पर,
8,8 लाख रुपए की उचित मुआवजा पर सहमति होने के बाद
कंपनी गेट से जाम हटी।
वार्ता टाइमिंग 11:30/12:00 Pm रात
(पॉवर ऑन JBKSS)

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *