Free Times News

खबरें, हर Time

होम नौकरी लेटेस्ट न्यूज़

Bihar me bahar:युवाओं को रोजगार, महिला विकास, शिक्षा ऋण प्रदान,प्रधानमंत्री मोदी और निर्मला सीतारमन

Modi or Nirmala sitaraman:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को रोजगार देने की महत्पूर्ण बातें बताईं.

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यक्रम का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया।

बजट में शिक्षा, रोजगार, अन्नदाता महिला और युवाओं पर फोकस है.

बिहार और आंध्र प्रदेश पर कुल 74  हज़ार करोड़ रुपई के धन वर्षा की गई. बिहार को 59 हज़ार करोड़ रुपये की सौगात मिली है.वहीं आंध्र प्रदेश को नई राजधानी अमरावती के विकास के लिए 15 हज़ार करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की गई है.

बजट की 10 बड़ी बातें

1 रोजगार और कौशल प्रशिक्षण पर खर्च:

₹1लाख से कम वेटन होने पर ईपीएफओ में पहली बार रजिस्ट्रेशन पर₹15 हज़ार की मदद  ₹2 लाख करोड़ इन पर होगा खर्च.

2गरीब कल्याण अन और आवास:

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 5 साल के लिए बढ़ाने का फैसला इसके तहत 3 करोड़ अतिरिकत आवास बनेंगे .

3 एजुकेशन लोन ब्याज में भी छूट:

युवओं को घरेलू संस्थानों में दाखिले के लिए 20 लाख तक का लोन रिन में 3% वार्षिक ब्याज के छूट के लिए ई वाउचर

4 महिला बालिका विकास को बढ़ावा:

महिला द्वार संचलित विकास योजना को बढ़ावा इनके लिए 3 लाख करोड़ आवंतित

5 नयी कर व्यवस्था में छूट :

वेतन भोगी के लिए नए टैक्स रिजीम में अब 7 लाख तक आयकर मुक्त.साथ ही स्टैंड डिटेक्शन बढ़ाकर रुपए 75 हजार

6 एमएसएमई को मिलेगा बढावा:

एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए मुद्रा लोन की सीमा को  ₹10 लाख से बढ़ाकर ₹20 लाख कर दिया गया

7 पूर्वोदय योजना पांच राज्यों में:

बिहार झारखंड उड़ीसा आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए विशेष योजना

8 युवाओं को लाभ:

इंटर्नशिप का मौका अगले 5 वर्षों में 1 साल के युवाओं को टॉप 500 चैंपियन शिप में गहन का मौका। 5हजार रुपया हर महिना मिलेगा स्टैपंद

9 सूर्य घर मुक्त बिजली योजना:

एक करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर माह फ्री बिजली.तीन केवी क्षमता सौर पैनल लगाने से सालाना 15 हज़ार की बचत

10 किसान वह कृषि क्रेडिट कार्ड:

कृषि एवं संबंध क्षेत्र को 1.52 लाख करोड़। पांच नये राज्यों में किसान क्रेडिट कार्ड। एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक कृषि के लिए मदद!

प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान

आदिवासी समुदाय के सामाजिक आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

आदिवासी बाउल गांव और आकांक्षी जिलों में आदिवासी परिवार होंगे कवर

पीएम आवास योजना के तहत 10 लाख करोड़ का निवेश सरकार करेगी

योजना के तहत एक करोड़ गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को दिए जाएंगे घर

ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में तीन करोड़ अतिरिकत घरों का कराया योजना निर्माण

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *