Bihar: बिहार के काराकाट में गरजेंगे मोदी,पीएम मोदी पवन सिंह पर क्या बयान दिया, गिरिडीह लोकसभा
Bihar:लोकसभा चुनाव की आज रेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के काराकाट में हुंकार भरेंगे। उनकी ये रैली कई मायने में बेहद खास है। वो भोजपुरी अभिनेता जिन्हें भाजपा ने आसनसोल ने अपना उम्मीदवार बनाया, जिसके बाद उनके गाने की वजह से पश्चिम बंगाल में विरोध झेलना पड़ा- पवन सिंह बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं।
पीएम मोदी की काराकाट रैली पर बोले पवन सिंह
काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने के कारण हाल ही में भाजपा से निष्कासित किए गए भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने प्रधानमंत्री की काराकाट में जनसभा के मद्देनजर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कल रात में टिप्पणी करते हुए कहा, ‘खबर आ रही है कि कल देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी डेहरी में आयोजित जनसभा में ‘डालमिया नगर’ में बंद पड़ी फैक्टरी को फिर से चलाने की घोषणा करने जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो हमारे वचन पत्र का एक वचन चुनाव से पहले ही पूरा हो जायेगा। काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लोगों की तरक्की ही मेरी असली जीत है।’
पवन सिंह को भाजपा ने कर दिया है निष्कासित
बिहार भाजपा ने राज्य की काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने पर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को पार्टी से 22 मई को निष्कासित कर दिया था। बिहार भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा द्वारा जारी और पवन सिंह को संबोधित एक पत्र में कहा गया था ‘लोकसभा चुनाव में आप राजग के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। आपका यह कार्य दल विरोधी है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है तथा पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है। अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है।’
दरअसल काराकाट लोकसभा सीट पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं एनडीए गठबंधन की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं। इस बीच पवन सिंह ने एक बयान दिया है। पवन सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “खबर आ रही है कि कल देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी डेहरी में आयोजित जनसभा में “डालमिया नगर” में बंद पड़ी फैक्ट्री का पुनः प्रारम्भ करने की घोषणा करने जा रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो हमारे वचन पत्र का एक वचन चुनाव से पहले ही पूरा हो जायेगा। काराकाट लोक सभा क्षेत्र वासियों की तरक्की ही मेरी असली जीत है।”
पीएम मोदी आज काराकाट के अलावा पाटलिपुत्र और बक्सर संसदीय क्षेत्रों में भी अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर संसदीय क्षेत्रों में क्रमशः पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे, दोपहर डेढ़ बजे और अपराह्न 3:15 बजे अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर बिहार की उन आठ लोकसभा सीट (अन्य पांच नालंदा, पटना साहिब, आरा, सासाराम और जहानाबाद) में शामिल हैं जहां अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है।
पवन सिंह ने जनता से की अपील
पवन सिंह ने इस दौरान अपने संबोधन में ‘भविष्य की रक्षा’ से जनता को मैसेज दे दिया। पवन सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि चुनाव में आपको वह बटन दबाना है, जो आपके भविष्य की रक्षा कर सके, आपको आगे बढ़ा सके। इसलिए सभी को सोच-समझकर मतदान करना है।
भोजपुरी फिल्मों से मिले स्टारडम की वजह से तमाम जातियों के प्रशंसक वोटर पर भी पैनी निगाह बनाए हुए हैं और मुकाबले में खुद को बनाए हुए हैं.
एक नजर गिरिडीह लोकसभा तरफ भी डालें
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र मतदान की तारीख
पांच चरणों के चुनाव के बाद अब छठे चरण का चुनाव की तैयारी की जा रही है। बता दें कि छठे चरण के चुनाव 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में होने हैं। इसमें झारखंड की 4 लोकसभा सीट भी शामिल है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा 2024 शेड्यूल के अनुसार, चुनाव 25 मई को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान इस सीट पर चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी।
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र मतगणना कब होगी
देश भर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं। छठे चरण के मतदान में झारखंड की गिरिडीह सहित 4 सीटों पर मतदान होने हैं। देश की सभी 543 लोकसभा सीटों में मतदान होने के बाद एक साथ रिजल्ट की घोषणा 4 जून को की जाएगी। इस दौरान ईवीएम में कैद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।