Amit Shah aur Arjun Munda झारखंड के खूंटी में कांग्रेस और झामुम के खिलाफ निशाना साधा
Khunti(Jharkhand):केंद्र मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को खूंटी (झारखंड) के कचहरी मैदान में केंद्र मंत्री अर्जुन मुंडा के पक्ष में अयोजित चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा झामुम कांग्रेस का समर्थन करें लेकिन हिसाब भी करना चाहिए,60 साल में कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए क्या किया?
कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया, नरेंद्र मोदी के 10 साल शासन में आदिवासियों के लिए गए काम उन पर भारी पड़ रहा है!अमित साह ने कहा अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी का संसद के घर से 350 करोड़ रुपये नकद अवैध बारामद हुए हैं.याह 350 करोड़ हमारे आदिवासी भाई बहनों के हैं कांग्रेस के मंत्री के नजदीकों के घर से 35 करोड़ रुपये नगद और जेवरात मिले!ये रुपाए झारखंड के आदिवासी भाईयों बहनों के हैं
झामुमो और कांग्रेस के बीच भ्रष्टाचार में प्रतिस्पर्धा हो रही है, गरीब जनता के रुपये खाये जा रहे हैं, उसे हजम नहीं होने देंगे, हम उल्टा लटका कर सीधा करने का काम करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में क्या कहा जाने
केंद्र गृह मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में नरेंद्र मोदी 10 साल के कार्यक्रम के दौरन 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को लेकर जंजातित्य गौरव दिवस घोषित किया गया, देश भर में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के लिए 10 मुजीयम बनाए गए
कांग्रेस की अंतिम सरकार 2013 से 14 में आदिवासी कल्याण का बजट 29000 करोड़ रुपये था और नरेंद्र मोदी आये तो 10 साल में यह बजट 1लाख 33 हज़ार करोड़ का हो गया,सिकल सेल एनीमिया मिशन शुरू करने के लिए को मिशन शुरू किया.740 से अधिक एकलव्य स्कूल बनायें मोदी जी ने अधिक बच्चों का नामकरण हुआ.40 हज़ार से अधिक अध्यापक के लिए भरती घोषित हुवा !
आदिवासी क्षेत्र के खदानों का एक हिस्सा आदिवासी गांव के विकास के लिए निकलने का काम किया 75 कमजोर जंजातियों के लिए 15 हज़ार करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू किया !
अमित शाह ने कहा कि झारखंड के गरीब जनता के मेहनत की कमाई को यहां की सरकार में बैठे लोगों ने जमकर लूटने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार किसी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेगी. सबसे पाई-पाई का हिसाब लेगी. उन्होंने कहा कि वो भरोसा देते हैं कि यहां के जनता के पैसे भ्रष्टाचारियों से वापस लेकर जनता को लौटाया जाएगा
अमित शाह ने कांग्रेस के बारे में क्या कहा
कांग्रेस ने किसी आदिवासी को राष्ट्रपति क्यों नहीं बनाया श्री अमित शाह ने कहा झामुम सता हासिल करने के लिए जिस कांग्रेस के साथ है उसका उस कांग्रेस ने वर्षों तक झारखंड की मांग को रोक रखा है.
अटल बिहारी जी के प्रधानमंत्री बने पर भाजपा ने झारखंड बनाया अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड को सवार रहे हैं कांग्रेस ने कभी जनतातिया मंत्रालय नहीं बनाया लेकिन अटल बिहारी जी के सरकार में जनतातिया मंत्रालय का गठबंधन हुआ!
केंद्र मंत्री अमित शाह ने अर्जुन मुंडा के ढेर सारे कामो को लेकर बयान किया
श्री अमित शाह ने कहा हमारे खूंटी के सांसद हमारे जनजाति मंत्री जी अर्जुन मुंडा ने ढेर सारा काम किये है.पलामू से गुमला तक फोरवेन सड़क बनवायी.एकलव्य विद्यालय बनवाएं भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थान को पर्यटन सर्किट में लिया खूंटी का बाईपास बनवा रहे हैं सिमडेगा में बाईपास का निर्माण शुरू हो गया है बानो रेलवे स्टेशन को नया बनने का काम चल रहा है शिमला का मामला होकर मैदान बनाया जा रहा है और 3400 किलोमीटर ग्रामीण सड़क बनी है ये सब अर्जुन मुंडा के बारे में तारीफ किया अमित शाह नेउन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा ने मात्र पांच वर्षों में इतना काम खूंटी सहित पूरे झारखंड के लिए किया है जितना कांग्रेस वालों ने कभी नहीं किया. उन्होंने लोगों से एक बार फिर अर्जनु मुंडा को भारी मतों से जीताने की अपील की.
कांग्रेस प्रति नक्सलवाद का निशाना साधा
श्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार जब से झारखंड में राज्य भार संभाले तब से राज्य में नक्सलवाद रहा.लेकिन नरेंद्र मोदी दो बार प्रधानमंत्री बनेंगे पर नक्सलवाद मानो समापत के कगार पर है