Free Times News

खबरें, हर Time

होम

Afganistan टीम ने फिर लिख डाला सुनहारा अध्याय,अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर यह पहली जीत

Australia vs Afghanistan:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर यह पहली जीत है .

ऑस्ट्रेलिया को अब सोमवार को हर हाल में भारत को हराना होगा और यह दुआ करनी होगी कि अगले मैच में बांग्लादेश अफ़ग़ानिस्तान को हरा दे.

गुलबदीन नायाब के चार विकेट की मदद से टी20 विश्व कप सुपर 8 चरणों के मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को 21 रन से हारकर बड़ा उलट फेर करते हुए क्रिकेट इतिहास का एक और सुनहरा अध्याय लिख डाला.

अफगानिस्तान की ये जीत सदियों तक याद रखी जाएगी। एक ऐसा मुल्क जो आतंकवाद की मार से जूझता रहा। लगभग पूरी दुनिया जिसकी सरकार को मान्यता नहीं देती। जिस टीम के पास उसके देश में एक स्टेडियम भी नहीं है, जिसके खिलाड़ी शरणार्थी कैम्प से निकलकर बम-बारूद के साये में प्रैक्टिस करते हैं, आज उसने दुनिया की सबसे शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप में हरा दिया। 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार पांच मैच जीत चुकी थी, लेकिन अफगान लड़ाकों ने बताया कि मेहनत, लगन और जज्बे से सबकुछ संभव है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद मैदान पर जश्न का माहौल था। अफगान खिलाड़ी ग्राउंड में इधर से उधर भाग रहे थे। एक दूसरे के कंधे पर चढ़ रहे थे। स्टेडियम में बैठा हर शख्स अफगानिस्तान की खुशी में खुश हो रहा था। नाच रहा था, गा रहा था।

अफ़ग़ानिस्तान ने पहली बार बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 148 रन पर बनाये और जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.2 ओवर में 148 रन पर आउट हो गई.

अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज (60)और इब्राहीम जदरान(51)ने 118 रन के साजेदारी करके  बड़े स्कोर की नीव रखी.कॉमिन्स ने हलांकि लागातार दूसरे मैच में दो ओवर में हैट्रिक पूरी करते हुए अफगानिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका.

ऑस्ट्रेलिया के पावर प्ले में तीन विकेट 32 रन पर गिर गए है लेकिन ग्लेन मैक्सवेल मैं एक 41 गेंद में 59 रन बनाकर टीम को मैच में बनाए राखा.नायाब ने गेंदबाज़ी का पौवार दिखते हुए 2021 की चैंपियन टीम पर दबाव बना दिया.

इस मैच के बाद अब आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों ने एक एक मैच जीता है जबकि भारत दोनों मैच जीतकर ग्रुप एक में शीर्ष पर है ।

स्पिनरों की मददगार विकेट पर 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरूआत परफेक्ट रही । नवीनुल हक ने नयी गेंद से दो विकेट लेकर आस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया । उन्होंने पहले ट्रेविस हेड को खाता खोले बिना रवाना किया जबकि आस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श को नबी के हाथों लपकवाया ।

मैक्सवेल ने अजमतुल्लाह को दो चौके लगाकर दबाव तोड़ने की कोशिश की लेकिन नबी ने दूसरे छोर पर डेविड वॉर्नर (तीन) को आउट कर दिया जो स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में नूर अहमद को कैच दे बैठे । आस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में सिर्फ 33 रन बनाये और तीन विकेट गंवा दिये ।

न्यूजीलैंड को हरा कर सुपर-8 में पहुँचा था

अफगानिस्तान की टीम ईस विश्व कप में न्यूज़ीलैंड को 84 रन से हराकर सुपर-8 में पहुँची थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में पक्की करने उतरेगा भारत.

पिछले साल विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ आस्ट्रेलिया की जीत के नायक रहे मैक्सवेल ने नांगेयालिया खारोटे को एक चौका और एक छक्का लगाया ।

नायब ने इसके बाद मार्कस स्टोइनिस को बाउंसर पर गुरबाज के हाथों लपकवाया । वहीं टिम डेविड को भी आउट करके आस्ट्रेलिया को एक और झटका दिया । आस्ट्रेलिया का स्कोर 13वें ओवर में पांच विकेट पर 85 रन था ।

मैक्सवेल ने राशिद खान को 12वें और नायब को 13वें ओवर में छक्का लगाया । नायब ने 15वें ओवर में मैक्सवेल को और राशिद ने अगले ओवर में मैथ्यू वेड को आउट करके आस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया ।

नायब ने इसके बाद कमिंस को आउट किया जबकि नवीनुल ने एश्टोन एगर को पवेलियन

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *