
दोस्तों जब भी हम बात करें क्राईम थ्रिलर मूवी या वेब सीरीज के बारे में तो सबसे पहले आप पाएंगे कि मलयालम इंडस्ट्री की क्राईम थ्रिलर सीरीज इस पायदान में सबसे टॉप पर आती है जी हां आपने बिल्कुल सही सुना हम यहां आज बात कर रहे हैं मलयालम क्राईम थ्रिलर मूवी अब्राहम औजलर की जिसे लॉन्च कर दिया गया है इस क्राईम थ्रिलर मूवी को आप disney+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज की गई है. बात करें इस कहानी के लीड रोल के बारे में तो इस कहानी के मुख्य अभिनेता है जयराम सर.
इससे पहले आपने इन्हें ज्यादातर सपोर्टिंग कैरेक्टर के रूप में देखा होगा फिर चाहे वह किसी के बाप का रोल अदा करते यह नजर आते होंगे या फिर किसी और करैक्टर के रोल अदा करते हुए यह नजर आएंगे लेकिन इस मलयालम क्राईम थ्रिलर अब्राहम ozlar मूवी में इन्हें मुख्य अभिनेता के रूप में दर्शाया गया है.
इस फिल्म में वह एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते हुए नजर आएंगे जो जो कि अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखकर बिल्कुल नए अंदाज के साथ मर्डर मिस्ट्री कैसे को सॉल्व करते हैं . यह मूवी आपको काफी अच्छे लगने वाली है इस मूवी के क्लाइमेक्स को भी काफी बढ़िया बनाया गया है ताकि यह सभी दर्शकों के दिल को छू जाए.
बात करें दूसरे कैरेक्टर के बारे में तो इस मूवी पर आपको मम्मूटी, ऐश्वर्या राजन ,आर्य सलीम ,अर्जुन अशोकान और दिलीप पठान अन्य किरदार के रूप में नजर आएंगे.



बात करें फिल्म के निर्देशन के बारे में तो इस फिल्म को निर्देशक मिथुन मैन्युअल थॉमस के निर्देशन में यह फिल्म शूट हुआ है जो की कही जाने-माने निर्देशक हैं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के.
बात करें फिल्म के स्टोरी लाइन के बारे में तो इस फिल्म में जो अभिनेता है जयराम सर वह एक मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करते हुए नजर आएंगे और बाल बाकी पुलिस टीम भी उसके साथ नजर आएगी इस पुलिस मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में अगर आप इस मूवी को देखना चाहते हैं तो आप disney+ हॉटस्टार ऑनलाइन इसे देख सकते हैं फिल्म काफी सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ है अगर आप भी सस्पेंस और थ्रिलर मूवी देखना पसंद करते हैं तो आपको यह फिल्म काफी पसंद आएगी.
