Free Times News

खबरें, हर Time

राशिफल

Rashifal 20 March Wednesday:- इन राशियों पर होगी श्री गणेश की कृपा,जाने किन किन राशियों पर माँ लक्ष्मी की कृपा होगी!!

1. मेष राशि:-                                                  आज बिजनेस से जुड़े फैसले बड़े होशियारी से ले,जीवन में आने वाली परेशानियाँ दूर होंगी! माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें ऑफिस में नए काम की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार रहें! शादीशुदा जीवन में खुशियां आएंगी !परिवार और दोस्त के सपोर्ट कैरियर में तरक्की के नये अवसर मिलेंगे!

2 वृषभ राशि :-

सामाजिक दायरा बढ़ेगा तथा काई प्रकार के गतिवइधियों में व्यवस्था भी रहेगी !किसी धार्मिक संस्था में सेवा संबंध कार्यों में आपका विशेष योगदान रहेगा !कहीं से भी मन मुताबिक भुगतान आने से आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी!अपने कार्यों पर ज्यादा फोकस करें !और आपकी रोमांटिक लाइफ अच्छी रहेगी!

3 मिथुन राशि:-

प्रोफेशनल लाइफ में बदलाव अनुकूल रहेगा! कैरियर में नहीं उपलबधियां हासिल होंगी! पारिवारिक जीवन के समस्याओं को बड़े समझदारी से सुलझाएं!रिश्तों में प्यार और विश्वास बढ़ेगा!  सिंगल जातकों के जीवन में किसी खास व्यक्ति की एंट्री होगी, सभी कार्यों के मनचाहा परिणाम मिलेगा, भाइयों के साथ रिश्तों में मधुरता आएगी और गृह गोचर आपके पक्ष में है

4 कर्क राशि:-

जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली आएंगी !गुण ज्ञान की प्राप्ति होगी ! प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे हैं विवादों को सुलझाने की कोशिश करे ! स्वभाव में Dridta  होगा! घर के राखराखव और नवनिर्माण संबंध योजना बनेगी इसकी वजह से खर्चों की अधिकता रहेगी!परंतु साथ ही आय के मार्ग भी प्रशस्त होंगे

5 सिंह राशि:- 

दिन के शुरूआत में थोड़े उतार चढाव आयेंगे ! अलस्या से डर रहे! कुछ जातकों को आज थोड़े बहुत परिवार की समस्या हो सकती है! थोड़ा समय अपने मन चाहे कामों में भी बितायें इससे आपको शांति और नई ऊर्जा मिलेगी और काम बहुत सावधान और कुशलता से कर पाएंगे!

6 कन्या राशि :-

रिश्तों की ग़लतफ़हमियाँ ख़त्म होंगी! पार्टनर से वैरथ के बाद-विवाद से बचे वरना समस्या हो सकती है ! आज ऑफिस में नये इनोवेटिव विचार और रचनात्मकता के साथ सभी कार्य करें! बेहतर गृह स्थिति बनेगी! किसी महतवापूर्ण योजना की नीव रखनी के लिए आज का दिन बहुत उत्तम है !नौकरी की तलाश करने वाले जातकों को नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए कॉल कर सकते हैं

7 तुला राशि:-

आज आपका दिन सामान्य रहेगा! क़ानूनी मामलों से dur रहे ! कुछ कामों में बधाओं  का सामना करना पड़ सकता है! ऑफिस में विवाह के बाद -विवाह से बचे! अपने काम पर फोकस करें ! सामाजिक गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा! बच्चों का मनोबल बनाये रखने में आपका विशेष प्रयास जरूरी बनाये रखें

8 वृश्चिक राशि:-

शादिशुदा जीवन में उतर चढ़व की स्थिति बनी रहेगी! रिश्तों में भावुक नजर आएंगे! बिजनेस में किसी पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें! कैरियर में नए बदलाव आएंगे! नौकरी में प्रमोशन या अप्रेजल के मौके बढ़ेंगे, परिवार तथा खास मित्रों के साथ मनोरंजन संबंध कुछ योजनाएं बनेंगी, जिसका मन प्रफुल्लित रहेगा

9 धनु राशि:-

पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का कार्यक्रम बनेगा!आपको अपने प्रयासों को लेकर मन में संतोष बना रहेगा!आज जल्दीबाजी में कोई फैसला ना ले, परिजनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें! ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहे !घर में धार्मिक कार्यों का आयोजन हो सकता है!

10 मकर राशि:- 

ऑफिस में सहकर्मियों का सपोर्ट मिलेगा! अपने कार्यों पर ध्यान केन्द्रित करें ! सिंगल जातको की! आज किसी खास से मुलाकात होगी ! कामों में तनाव बढ़ सकता है! कोई रुका हुआ इनकम का स्त्रो पुन: शुरू होने से राहत मिलेगी! आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी! नए-नए लोगों से लाभदायक संपर्क स्थापित होंगे!

11 कुंभ राशि:-

आज बिजनेस से जुड़े फैसले बहुत सोच समझ कर ले!व्यापार में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है!ऑफिस पॉलिटिक्स से duर रहे, अपने ferfomous को बेहतर बनाने का प्रयास करें! आज आप अपने किसी नकारात्मक आदत को छोड़ने का संकल्प करे! इस्से आप भविष्य संबंध उपलब्धियान हासिल करेंगे तथा बड़े बुजुर्गों का भी आशीर्वाद और सहयोग मिलेगा !स्टूडेंट्स कैरियर में ख़ुशी और महौल रहेगा

12 मिन राशि:- 

व्यापार में विस्तार होगा! ऊर्जा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी! धन आवक बढ़ेगा! बिजनेस में किसी पर भरोसा न करें धन हानि हो सकती है! कामों में ज्यादा तनाव ना ले मन शांत रहेगा! छात्रों को परीक्षा में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे ! शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली आएंगी! हर काम शांतिपूर्ण ढांग से संपन्न होंगे अत: आपका सम्बन्ध मधुर हो जायेगा!!

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *