Free Times News

खबरें, हर Time

लेटेस्ट न्यूज़ होम

18 साल का लड़का बिना UPSC की परीक्षा दिए बना आईपीएस ।

हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। बिहार के एक 18 साल का लड़का बिना यूपीएससी एग्जाम दिए आईपीएस बन गया है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना।

दरअसल बिहार के जमुई में आईपीएस बनाने के नाम पर एक युवक के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.  18 वर्षीय मिथिलेश माझी लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र का रहने वाला था. उसने बताया कि उसने एक व्यक्ति को दो लाख रुपये दिए थे. उसी ने वर्दी और पिस्टल दी. और वह फर्जी आईपीएस ऑफिसर बन कर  हर जगह घूमने लगा । हालांकि उसे दी गई पिस्टल नकली थी।

बात का खुलासा तब हुआ जब , मिथिलेश वर्दी पहनकर बाइक से कहीं जा रहा था । जब रोड के किनारे अपनी बाइक खड़ी करके दुकान में कुछ सामान लेने के लिए उतरा तो वहां पर मौजूद ग्रामीणों को उसे पर शक हुआ और ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पास ही के पुलिस थाने में दी और पुलिस जब वहां पर आई तो इन सारी बातों पर से पर्दा उठ गया।

फर्जी आईपीएस बनकर घूम रहे मिथिलेश माझी को सिकंदरा थाने की पुलिस ने 20 सितंबर को गिरफ्तार किया था.

हालांकि पुलिस ने माना कि युवक ठगी का शिकार हो गया है.

वह पुलिस नहीं डॉक्टर बनेगा

धोखाधड़ी के बाद मिथिलेश का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया तो लोग कमेंट करके मजे भी लेने लगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मिथिलेश कह रहा है कि अब वह पुलिस नहीं बनेंगे. बनेंगे तो डॉक्टर बनेंगे. इस सवाल पर कि डॉक्टर बनकर क्या करोगे? इस पर जवाब में कहता है कि सबको बचाएगा.  वीडियो देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी. इसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *