Free Times News

खबरें, हर Time

लेटेस्ट न्यूज़ लोकसभा 2024 होम

JBKSS के सदस्यों ने किया कोल्हान के गांव का दौरा।

चक्रधरपुर: जेबीकेएसएस के सदस्यों ने लोकसभा चुनाव के तर्ज पर जन जागरण हेतु कोल्हान के कई गांव का दौरा किया गया।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदन हो चुका है । झारखंड में 13 मई से मतदान होने वाले हैं। इसी आगामी चुनाव के मद्देनजर jbkss के सदस्यों ने कोल्हान के कई गांव का दौरा किया ,लोगों से रूबरू हुए और लोगों से आग्रह किया कि ,मतदान में भाग जरूर लें ,उम्मीदवार का चुनाव सोच समझ कर करें ,किसी के बहकावे पर ना आए, प्रलोभन का शिकार ना बने।

इस दौरान सिंहभूम प्रत्याशी श्री दामोदर सिंह हाँसदा ,जेबीकेएसएस कोल्हान टीम के सदस्य तथा तथा jbkss खरसावां टीम के सदस्य शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *