गिरिडीह लोकसभा के के उम्मीदवार और JBKSS के अध्यक्ष जयराम महतो को रांची कोर्ट ने दिया बड़ी राहत।
कोर्ट ने टाइगर जयराम महतो के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी और साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस केस से जुड़ी हर पहलू को अनुसंधानकर्ता कोर्ट के समक्ष पेश करे।
आपको बता दें कि टाइगर जयराम महतो के खिलाफ पिछले दो साल पुराने किसी केस के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया था रांची पुलिस के द्वारा। लेकिन वह अभी तक पकड़ में नहीं आए थे ।
मामला 01 मई को जब जयराम महतो बोकारो समाहरणालय अपना नामांकन करने पहुंचे तो रांची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की थी, लेकिन वो जनसभा को संबोधित करने के बाद वहां से भाग निकलने में कामयाब रहे थे. जिसके बाद फिर से नगड़ी पुलिस के पदाधिकारी की शिकायत कर बोकारो के सिटी थाना में जयराम महतो समेत 11 को नामजद करते हुए और हजारों अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में रिजवान, संजय महतो और फरजान खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन सोमवार को बोकारो कोर्ट ने तीनों को जमानत दे दिया है.