Free Times News

खबरें, हर Time

राशिफल

21 March ka Rashifal:- वृश्चिक राशि कन्या राशि तुला राशि सिंह राशि और कुम्भ राशि प्रति सुख समृद्धि की होगी वृद्धि

1.मेष राशि:-

आज आपका बहुत ही कोमल और संवेदनशील स्वभाव प्रकट होगा । इसलिए आपको जरूरतमंद लोगों की मदद करने की इच्छा होगी । किसी के दुःख- दर्द के प्रति आपका व्यवहार करुणा से ओतप्रोत होगा और मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें!गणेशजी की कृपा से उस व्यक्ति का आशीर्वाद भी पाएँगे । गणेशजी आपके इस स्वभाव की प्रशंसा करेंगे और व्यापार आपका सही से चलेगा!!

2. वृषभ राशि:-                                                  आज आपका बहुत ही कोमल और संवेदनशील स्वभाव प्रकट होगा । आज आपके रोजगार में तरक्की होगी! आपको जरूरतमंद लोगों की मदद करने की इच्छा होगी । किसी के दुःख- दर्द के प्रति आपका व्यवहार करुणा से ओतप्रोत होगा और आप गणेशजी की कृपा से उस व्यक्ति का आशीर्वाद भी पाएँगे । गणेशजी आपके इस स्वभाव की प्रशंसा करेंगे! प्रेम संतान मध्ययम है,व्यापार ठीक है, हरि वास्तु पास राखें!!

3 मिथुन राशि:-

आज भूतकाल की कुछ स्मृतियाँ इतनी घेर लेंगी कि आप उसमें डूब जाएँगे ।अपना स्वास्थ्य प्रति ध्यान दे प्रेम संतन की स्थिति अच्छी है! आध्यात्मिक विषयों में आपकी रुचि बढ़ती हुई प्रतीत होगी । परंतु गणेशजी चेतावनी देते हैं कि आपका भूतकाल वर्तमान पर हावी न हो जाए, इसके लिए सावधान रहना चाहिए ।

4 कर्क राशि:-                                            

आज आपका साकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा ,स्वास्थ्य में सुधार होगा और आप जो कार्य हाथ में लेंगे उसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा सफलता प्राप्त करेंगे । हरेक साहस में आप कामयाब होंगे । लोग आपके व्यक्तित्व तथा उत्तम गुणों की कदर करके उसका बदला देंगे।

5.सिंह राशि:-

आज का दिन आर्थिक लाभ का है । शेयर-सट्टा के बिजनेस में तथा शेयरबाजार में किये गये पूँजीनिवेश से आपको लाभ मिलेगा और आपका व्यापार ठीक -ठीक चलेगा गणेशजी की कृपा से किसी के पास से बकाया राशि के आज मिलने की संभावना है। व्यापारियों को वसूली के पैसे मिलेंगे । मौजशौक के पीछे धन खर्च होने का योग है।

6.कन्या राशि:-

धन का लाभ बढ़ेगा रुका हुआ धन वापस मिलेगा अच्छे समाचार की प्राप्ति होगी ,परिवार सहित नजदीक के स्थान में यात्रा या पर्यटन पर जाने का आयोजन करेंगे। मौज-मस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में दिन व्यतीत होगा । घर में मेहमानों के आवागमन से आनंद एवं उल्लास का वातावरण रहेगा। शाम के समय मित्रों या परिवारजनों के साथ बाहर भोजन करने जाएँगे। गणेशजी की कृपा से पूरा दिन खूब खुशी से बीतेगा।

7. Tula rashi:-

आज का दिन पारिवारिक सदस्यों के साथ खुशी से व्यतीत होगा । प्रिय व्यक्ति के साथ अधिक रोमांचक क्षण और निकटता का आप अनुभव कर सकेंगे और कोर्ट कचहरी में सफलता मिलेगी आपकी आंतरिक भावनाओं की अनुभूति आपको जीवनसाथी के निजी विचारों में प्रस्तुत होती हुई दृष्टिगोचर होगी । गणेशजी बताते हैं कि आज आप इन क्षणों का आनंद उठा सकेंगे ।

8.वृश्चिक राशि:-

आज आपका भाग्य साथ देगा रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा आज आपकी ग्रहण शक्ति और सीखने की शक्ति में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य अच्छी बनी रहेगी!आप जो कार्य सीखेंगे ,उसे बहुत तेजी से ग्रहण कर सकेंगे। इसलिए आप ख्याति, यश तथा प्रतिष्ठा भी प्राप्त कर सकेंगे। गणेशजी की कृपा से आज का दिन आपके लिए आनंद और उत्साह से भरपूर रहेगा।

9. धनु राशि:-

जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा ! नौकरी  चक्री की स्थिति अच्छी रहेगी !कार्य में व्यस्त रहेंगे । दैनिक, शुष्क एक समान और उबनभरे कार्य के कारण आप जीवन के लिए गणेशजी आपको मित्रों एवं परिवार के साथ शाम का समय व्यतीत करने के लिए गणेशजी कहते हैं ।

10. मकर राशि:-

आज आपका स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा! संतान की स्थिति अच्छी रहेगी !आज व्यापार या व्यवसाय में आपको प्रतिस्पर्धियों की कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।आपके प्रतिस्पर्धी और दुश्मन समाज में आपकी प्रतिष्ठा पर कलंक लगाने का प्रयत्न करेंगे। परंतु इस कठिनाई में से अपने आप को बचा सकेंगे।

11.कुंभ राशि:-

आज आपका स्वास्थ्य ठीक-ठीक रहेगा !गणेशजी को लगता है कि आज आपका दिन सामान्य रहेगा । आपको अपने सहकर्मियों से बहुत बड़ी आशा न रखने की सलाह दी जाती है । यह बात नहीं मानेंगे तो आपके निराश होने की संभावना है । आपको लगेगा कि आपकी भावनाओं की किसी को कदर ही नहीं है। आज का दिन अन्य लोगों को समझने और अपने आप पर संयम रखने का है ।

12.मिन राशि:-

आज आपकी भौतिk सम्पदा में सुख रहेगी दूर के स्थान से अथवा विदेश से आए हुए हार्दिक आमंत्रण को मान देकर आप यात्रा पर जाने के लिए प्रस्थान करेंगे । विदेश में बसनेवाले स्नेहीजन या मित्र आपका संपर्क स्थापित करके खूब खुश होंगे । विशेष अध्ययन के लिए यौ नौकरी हेतु विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति आज के दिन अवश्य लाभ उठा सकेंगे । ऐसा गणेशजी बताते हैं ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *